Saturday, October 16, 2010

dil

इक घुटन, इक बोझ सा सीने पे है...
हर दफा इक दर्द को पीने से है..

बारहा सोचा की बस अब हद हुई
दर्द की सरहद वहीँ लम्बी हुई

तेरी चाहत में लुटा कर जीस्त को
खुद मिटाया अपने ही वजूद को

अपनी ही नज़रों से गिर कर बार बार
तेरी चाहत का ही कर के ऐतबार

चल पड़े फिर चक दामन सी लिया
फट पड़ा सीना तो इक पल रो लिया

तय किया लंबा सा रस्ता सोच कर
कल नयी सुबहा नया होगा सफ़र

और जब जीना ही बन जाये सज़ा
घोंप दे खंजर जुबां के बेवजह

क्या नफ़ा यूं ज़िन्दगी जीने से है
बेहतरी खुद सांस सी लेने से है

इक घुटन, इक बोझ सा सीने पे है..
इक घुटन, इक बोझ सा सीने पे है......

Sunday, August 8, 2010

Varsha

बूंदों ने धरती को सींचा,
अंकुर फूटे, कोंपल निकलीं,
पोधों पर ओस की बूंदों से,
इठलाती हुई इक कली खिली !

सब जान गए वर्षा आई,
अपने संग हरियाली लायी,
बेजान सी सूखी सी धरती,
लगती है देखो धुली-धुली !

सौंधी सी ख़ुशबू फैल गयी,
हर ओर घटा के छाते ही,
काले बादल के बीच कहीं,
जब नाच उठी चंचल बिजली !

हर मोर ने पंख पसार दिए,
पपिहों ने कलरव छेड़ दिया,
मेरे भी अन्दर हूक उठी,
जब झूम के लहराई बदली !

वर्षा ने मुझमें भी छेड़े,
कुछ राग नए, कुछ बोल नए,
मेरे मन के भी कोने में,
आशाओं ने करवट ले ली !

new

A new frame....
A new name....
for a new game....
something's changing somewhere.

for what???
and how???
I don't know now....
but, on my lips there's a prayer.

For my aims...
and the wishes...
and the goals...that are there.

Let the change be a push...
and a shove...
but always with a care.

Lest I hurt someone
with my mutterings
and my words...
Let me be true, let me be fair.
Let me be TRUE, let me be FAIR....ALWAYS.